Quantcast
Channel: जानकी पुल – A Bridge of World's Literature.
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1511

अब्दुल अहद साज़ की नज़्म ‘ज़ियारत’

$
0
0
चंद नाम ऐसे होते हैं, जिनके साथ RIP लिखते हुए हमारी उंगलियाँ काँप उठती हैं। 16 अक्टूबर 1950 को जन्मे, मुम्बई के मशहूर शायर अब्दुल अहद साज़ ऐसा ही एक नाम है, कल जिनका इंतकाल हो गया। ग़ज़ल और नज़्म की दुनिया का मोतबर नाम, जिसे महाराष्ट्र स्टेट उर्दू आकादमी अवार्ड से नवाज़ा गया और जिसे महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड का हिस्सा भी बनाया गया। उन्होंने ‘ख़ामोशी बोल उठी’ और ‘सरग़ोशियाँ ज़मानों की’ जैसी किताबें लिखीं। आइए ये दुआ करें की उनकी रूह को सुकून मिले और पढ़ते हैं उनकी एक नज़्म ‘ज़ियारत’- त्रिपुरारि
——————————————————————————————————–
बहुत से लोग मुझ में मर चुके हैं….
किसी की मौत को वाक़े हुए बारा बरस बीते
कुछ ऐसे हैं कि तीस इक साल होने आए हैं अब जिन की रहलत को
इधर कुछ सानेहे ताज़ा भी हैं हफ़्तों महीनों के
किसी की हादसाती मौत अचानक बे-ज़मीरी का नतीजा थी
बहुत से दब गए मलबे में दीवार-ए-अना के आप ही अपनी
मरे कुछ राबतों की ख़ुश्क-साली में
कुछ ऐसे भी कि जिन को ज़िंदा रखना चाहा मैं ने अपनी पलकों पर
मगर ख़ुद को जिन्हों ने मेरी नज़रों से गिरा कर ख़ुद-कुशी कर ली
बचा पाया न मैं कितनों को सारी कोशिशों पर भी
रहे बीमार मुद्दत तक मिरे बातिन के बिस्तर पर
बिल-आख़िर फ़ौत हो बैठे
घरों में दफ़्तरों में महफ़िलों में रास्तों पर
कितने क़ब्रिस्तान क़ाएम हैं
मैं जिन से रोज़ ही हो कर गुज़रता हूँ
ज़ियारत चलते-फिरते मक़बरों की रोज़ करता हूँ

The post अब्दुल अहद साज़ की नज़्म ‘ज़ियारत’ appeared first on जानकी पुल - A Bridge of World's Literature..


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1511

Trending Articles