![]()
बहुत कम लोग जानते हैं कि नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता श्री कैलाश सत्यार्थी कवि भी हैं। अपने मन के भावों- विचारों को शब्दों के माध्यम से वे अकसर व्यक्त करते रहते हैं। बाल शोषण के खिलाफ अपनी जन-जागरुकता यात्राओं और आंदोलन के गीत वे खुद रचते हैं। उनकी कलम समय-समय पर बच्चों से लेकर समाज के वंचित और हाशिए के लोगों के दर्द को बयां करती रहती है। बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ करीब तीन साल पहले उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी जन-जागरुकता यात्रा आयोजित की थी। इस यात्रा का चर्चित थीम सांग “हम निकल पड़े हैं…” उन्होंने खुद लिखा था। जिसे चर्चित इंडियन ओसिन बैंड ने अपनी आवाज दी थी। बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ उनका यह गीत यू-ट्यूब पर काफी लोकप्रिय हुआ था।
कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही उनके अंदर का लेखक जगा और वे शब्दों का मोल समझने लगे। अखबारों में वे वैचारिक लेख से लेकर यात्रा वृत्तांत और रिपोर्ताज आदि लिखने लगे। अस्सी के दशक के शुरुआत में इंजीनियरिंग का अपना बेहतरीन करियर छोड़ कर बाल मजदूरी के खिलाफ अलख जगाने निकले श्री सत्यार्थी ने “कलम” और “शब्द” को ही अपना हथियार बनाया। बाल अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए उन्होंने “संघर्ष जारी रहेगा….” और “क्रांतिधर्मी” नामक पत्रिका का प्रकाशन और संपादन किया।
श्री सत्यार्थी की लेखन शैली थोड़ी अलग है। वह प्रतीकात्मक और आत्मीय अंदाज में कविताएं लिखते हैं। उनकी कविताओं में व्यक्त आक्रोश और व्यंग्य हालात की भयावहता का पता देते हैं। श्री सत्यार्थी आशावादी हैं। लिहाजा, इन बातों के बावजूद श्री सत्यार्थी को भरोसा है कि यह उदास मंजर छंटेगा, क्योंकि सुबह का आगाज घने अंधकार के बाद ही होता है। दुनिया के इस शांति दूत का मानना है कि लोगों में करुणा का संचार कर ही मानवता को बचाया जा सकता है और खुशहाल और शांतिमय दुनिया का निर्माण किया जा सकता है। इसीलिए वे बार-बार “करुणा के भूमंडलीकरण” की बात करते हैं।
====
मैं उन्हीं रंगों से सराबोर होकर
तरबतर कर डालता था तुम्हें भी
सिर्फ एक रंग में रंग डालने के
जिस्म पर नाखूनों की खरोंचें और फटे कपड़े लिए
गली से भाग, जल रहे घर में जा दुबकी
अपनी ही किताबों के दमघोंटू धुएं से
तुम्हारी बेटी के स्याह पड़ गए
फिर से ठंडी फुहारें बरसेंगी
और मेरा बेटा, तुम्हारी बेटी, हमारे बच्चे
उसके रंगों से होली खेलेंगे।
2. मरेगा नहीं अभिमन्यु इस बार
सदमे में अचेत अस्पताल में पड़ी मेरी मां
महसूस नहीं कर सकती प्रसव पीड़ा तक
और मैं छटपटा रहा हूं दुनिया में आने के लिए
गर्भ में बैठा सुन रहा हूं भयानक कोलाहल
बाहर हर तरफ भीड़ ही भीड़ है
इंसानियत मरती है तभी जन्मती है भीड़
उसके जिंदा रहने पर तो समाज बनता है।
कल एक भीड़ ने हत्या कर दी थी मेरी मां के शौहर की
पोंछ डाला था उसकी मांग का सिंदूर
सुना था वे झुनझुने, खिलौने, झबेले और
बुरी नजर से बचाने वाला ताबीज लेने निकले थे लेकिन लौटे नहीं
ना ही वे लौटे वे हाथ जो मां के पेट के ऊपर से ही सही
खुद को ढूंढ लेते थे मुझमें
पीठ जो घोड़ा बनने को अकुला रही थी
नहीं लौट सके मेरी हर बात सुन सकने वाले कान
न जाने कहां, कब और किससे सुनी थी
जिसे सुनाकर वे मेरी मां को या शायद मुझे
सुनाते रहते थे और भी ढेरों कहानियां
मोहब्बत की, अमन की, इंसानियत की
नहीं होती थी उसमें कोई कहानी
मजहब की, अंधभक्ति की और सियासत की
शायद वे जानते थे कि इन्हीं से भीड़ बनती है
या फिर कोई और कहानी जानते ही नहीं थे।
मैं जल्दी ही आऊंगा दुनिया में
लेकिन इस बार भीड़ वध नहीं कर सकेगी
चक्रव्यूह तोड़ेगा अभिमन्यु इस बार
क्योंकि सबसे अलग थे मेरे पिता
मां के पेट में उन्होंने मुझे
सिर्फ और सिर्फ इंसान बनाया है
मरेगा नहीं अभिमन्यु इस बार
3. गांव की तरफ लौट रहे प्रवासी मजदूर
मेरे दरवाज़े के बाहर घना पेड़ था,
कई परिंदे उस पर गुज़र-बसर करते थे
बिन मौसम के आया पतझड़ और अचानक
बंद खिड़कियां कर, मैं घर में दुबक गया था
बाहर देखा बदहवास से भाग रहे थे सारे पक्षी
कुछ बूढ़े थे तो कुछ उड़ना सीख रहे थे
छोड़ घोंसला जाने का भी दर्द बहुत होता है
फिर वे तो कल के ही जन्मे चूज़े थे
जिनकी आंखें अभी बंद थीं, चोंच खुली थी
उनको चूम चिरैया कैसे भाग रही थी
उसका क्रंदन, उसकी चीखें, उसकी आहें
घर में लाइट देख परिंदों ने
कुछ ही क्षण में खिड़की के शीशों पर,
कई परिंदे आकर चोंचें मार रहे थे
मैंने उस मां को भी देखा, फेर लिया मुंह
मुझको अपनी, अपने बच्चों की चिंता थी
मेरे घर में कई कमरे हैं उनमें एक पूजाघर भी है
भरा हुआ फ्रिज है, खाना है, पानी है
खिड़की-दरवाज़ों पर चिड़ियों की खटखट थी
भीतर टीवी पर म्यूज़िक था, फ़िल्में थीं
देर हो गई, रंग, गीत, सुर,
ठगा-ठगा सा देख रहा हूं आसमान को
कहां गए वो जिनसे हमने सीखा उड़ना
कहां गया एहसास मुक्ति का, ऊंचाई का
मैंने या मेरे पुरखों ने नहीं लगाया,
बीज चोंच में लाया होगा उनमें से ही कोई
जिनने बोए बीज पहाड़ों की चोटी पर
दुर्गम से दुर्गम घाटी में, रेगिस्तानों, वीरानों में
जिनके कारण जंगल फैले, बादल बरसे
देख रहा हूं उसमें अपने बौनेपन को
कल लौटेंगे सभी परिंदे मुझे यक़ीं है, इंतजार है
लौटेगी वह चिड़िया भी चूज़ों से मिलने
उसे मिलेंगे धींगामुश्ती करते वे सब मेरे घर में
सभी खिड़कियां, दरवाज़े सब खुले मिलेंगे
The post कैलाश सत्यार्थी की तीन कविताएँ appeared first on जानकी पुल - A Bridge of World's Literature..